organic ad

Big breaking : यहां टला बड़ा हादसा नदी में फंसी यात्रियों से भरी बस, 22 यात्रियों को पुलिस ने खिड़की से निकाला देखें वीडियो

हरिद्वार के श्यामपुर में कोटा वाली नदी में यात्रियों से भरी बस फंस गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची हरिद्वार पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से त्वरित कार्रवाई करते हुए यात्रियों को ढांढस बंधाया साथ ही सभी 22 यात्रियों को खिड़की आदि के रास्ते सुरक्षित रेस्क्यू किया।

electronics

प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिद्वार के चिड़ियापुर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की हरिद्वार डिपो की एक बस नजीबाबाद हाईवे पर कोटावाली नदी में फंस गई है जिसमें कुल 22 यात्री सवार हैं। सूचना पर पुलिस टीम लेकर मौके पर पहुंच गए। बस रेत में फंसने से धीरे धीरे एक तरफ झुकने लगी।

जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। पुलिस ने रेस्क्यू आपरेशन करते हुए बस में सवार सभी 22 यात्रियों को सुरक्षित बचा लिया। जान बचने पर यात्रियों ने पुलिस टीम को धन्यवाद दिया। यात्रियों को अन्य बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया। बाद में बस को भी क्रेन की मदद से नदी से बाहर निकाला और गंतव्य के लिए रवाना कर दिया।

कोटावाली नदी में वाहन फंसने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं संबंधित विभाग इससे सबक लेने को तैयार नहीं हैं। पिछले दिनों भी काठगोदाम से नेपाल मूल के यात्रियों को हरिद्वार लेकर आ रही एक बस नदी में फंस गई थी। इसके अलावा कई बार यात्रियों की जान अधर में फंस चुकी है। लेकिन अभी तक इसका उपाय नहीं किया गया है।