उत्तराखंड की सियासत के लिए बड़ी खबर दिल्ली से आई जब भीमतला के निर्दलीय विधायक राम सिंह कैड़ा ने बीजेपी का दामन थाम लिया. पिछले कुछ हफ्तों में कैड़ा उत्तराखंड के तीसरे विधायक हैं, जिन्होंने भाजपा जॉइन की है. कैड़ा के शामिल होने पर भाजपा ने कहा कि विधायक के तौर पर कैड़ा की परफॉर्मेंस अच्छी थी. वे अपनी बात दृढ़ता से रखते थे और कांग्रेस के लोग इससे असहज होते थे. उनके आने से पार्टी मज़बूत होगी. कैड़ा पीएम मोदी से प्रभावित होकर भाजपा में आए हैं. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और उत्तराखंड में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक की मौजूदगी में कैड़ा ने बीजेपी जॉइन की. आपको बता दें कि भीमताल विधानसभा सीट से साल 2017 में मोदी लहर में निर्दलीय विधायक बने राम सिंह कैड़ा प्रदेश में चर्चाओं में आने के साथ भाजपा और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की नजरों में भी आए थे। कैड़ा ने अपनी विधानसभा में विकास कार्यों के लिए अपने चार सालों में भाजपा के साथ तालमेल बनाए रखा औऱ आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।