देहरादून: उत्तराखंड वन विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है 1986 बैच के आईएएस अफसर अनूप मलिक अब उत्तराखंड वन विभाग के मुख्य होंगे आपको बता दें आज भी डीपीसी के बाद अनूप मलिक को प्रभारी हॉप बनाने पर सहमति हो गई है इसके लिए शासन से आदेश भी जारी हो गया है, जानकारों की माने तो अनु मलिक की फाइल मुख्यमंत्री के सामने समक्ष पेश होगी इसके बाद अनूप मलिक के पास फुल फ्लैश hoff का चार्ज आ जाएगा शासन ने वरिष्ठता के आधार पर अनूप मलिक के नाम पर मोहर लगाई हैं आपको बता देंगे इससे पहले राजीव भरतरी हो विनोद सिंघल को लेकर वन विभाग की खाली गिरी हुई थी ऐसे में वन विभाग ने इस बार सीधे तौर पर वरिष्ठता को प्राथमिकता देते हुए अनूप मलिक को वन विभाग का मुखिया बनाने का फैसला लिया है
देखें विस्तृत आदेश
उत्तराखण्ड शासन
वन अनुभाग-1 संख्या – 473/GEN /X-1-2023-04 (07) /2022 देहरादून : दिनांक 01 मई, 2023
तैनाती आदेश
एतदद्वारा श्री अनूप मलिक, भारतीय वन सेवा (उत्तराखण्ड संवर्ग), प्रमुख वन
संरक्षक / मुख्य परियोजना निदेशक, उत्तराखण्ड वन संसाधन परियोजना (जायका), देहरादून को अग्रिम आदेशों तक प्रभारी प्रमुख वन संरक्षक (हॉफ), उत्तराखण्ड देहरादून के पद पर तैनात किया जाता है।
2-
उक्त प्रभार हेतु श्री अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक को किसी भी प्रकार के
अतिरिक्त वेतन / भत्ते आदि अनुमन्य नहीं होंगे। 3- श्री अनूप मलिक, प्रमुख वन संरक्षक तत्काल उक्त तैनाती आदेश की अनुपालन आख्या शासन को उपलब्ध करायेंगे ।
Signed by Vijay Kumar Yadav
Date: 01-05-2023 18:25:26
(विजय कुमार यादव)
सचिव ।
संख्या एवं दिनांक- तदैव ।
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
- 2 सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली। समस्त अपर मुख्य सचिव / प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
- महालेखाकार, उत्तराखण्ड देहरादून ।
- आयुक्त, कुमाऊँ मण्डल / गढ़वाल मण्डल, उत्तराखण्ड ।
- प्रमुख वन संरक्षक (HoFF), उत्तराखण्ड देहरादून । समस्त प्रमुख वन संरक्षक / अपर प्रमुख वन संरक्षक / मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक / मुख्य वन
6.
7.
संरक्षक / वन संरक्षक / प्रभागीय वनाधिकारी, उत्तराखण्ड |
निदेशक, कोषागार, पेंशन एवं वित्त सेवाएं, उत्तराखण्ड देहरादून ।
8 निदेशक, लेखा एवं हकदारी, 23 लक्ष्मी रोड़, डालनवाला, देहरादून ।
- निदेशक, सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग, उत्तराखण्ड देहरादून । निदेशक, राजकीय प्रेस, रूड़की को राजकीय गजट के आगामी अंक में प्रकाशन हेतु ।
14.
- संबंधित अधिकारी ।
16 वैभागीय आदेश पुस्तिका
Signed by Satya Prakash
आज्ञा से,
Singh Date: 01-05-2023 18:29:02
(सत्यप्रकाश सिंह) उप सचिव ।