organic ad

रघुनाथ कीर्ति के मेधावियों को दिए पुरस्कार

डॉ.वीरेंद्रसिंह बर्त्वाल,वरिष्ठ पत्रकार लेखक

electronics

वार्षिक समारोह में विधायक विनोद कंडारी ने की पौधे देने की घोषणा

देवप्रयाग। केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर के मेधावी विद्यार्थियों, सांस्कृतिक तथा खेल स्पर्धाओं में अव्वल रहे छात्रों को वार्षिकोत्सव पर पुरस्कृत किया गया। विधायक विनोद कंडारी, नगरपालिकाध्यक्ष कृष्णकांत कोटियाल, विजिटिंग प्रोफेसर अरिन्दम चक्रवर्ती और निदेशक प्रो0 एम.चन्द्रशेखर ने छात्रों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र वितरित किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनोद कंडारी ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि वे चाहते हैं कि वे चाहते हैं कि यह निर्माणाधीन परिसर जल्दी ही स्वरूप में आ जाए। परिसर में पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए उन्होंने घोषणा की कि यहां के लिए देशी-विदेशी प्रकार के पौधे वे उपलब्ध कराएंगे। साथ ही कहा कि यह परिसर देवप्रयाग ही नहीं, उत्तराखंड की शान बनेगा, इसलिए इसके निर्माण, विकास और सौंदर्यीकरण के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी।
विशिष्ट अतिथि प्रो0 अरिन्दम चक्रवर्ती ने सुझाव दिया कि इस परिसर पर गढ़वाली भाषा के लिए शोधकेन्द्र की स्थापना की जाए। उन्होंने कहा कि हिमालय क्षेत्र के तंत्र और मंत्र साहित्य पर अभी और शोध की आवश्यकता है।
नगरपालिकाध्यक्ष कृष्णकान्त कोटियाल ने परिसर में यज्ञशाला निर्माण की घोषणा करने के साथ ही कूड़ा निस्तारण की सुविधा उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग के लोगों ने इस परिसर को संस्कृत विद्या के बड़े केंद्र के रूप में जो सपना देखा था, वह धीरे-धीरे पूरा हो रहा है। इस परिसर को खुलवाने में किए गए अपने संघर्ष को बयां करते हुए उन्होंने कहा कि यह परिसर यहां के संस्कृत अनुरागी छात्रों के पलायन पर रोक लगाने में सहायक सिद्ध होगा।
कार्यक्रम के अध्यक्ष निदेशक प्रो0 एम0चन्द्रशेखर ने कहा कि यह परिसर जल्द ही अपने स्वरूप में आकर उत्तराखंड ही नहीं, भारत में संस्कृत के विशिष्ट विद्या केन्द्रों में शामिल हो जाएगा। यहां से निकलने वाले छात्र संस्कार और विद्वता के मामले में श्रेष्ठ होंगे। यहां संस्कृत अध्ययन के साथ ही योग, गीत-संगीत, लेखन और खेल गतिविधियों में भी विद्यार्थियों को शामिल किया जाता है, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो। परिसर की आवश्यकताओं को धीरे-धीरे पूरा किया जा रहा है। जल्द ही इसका उद्घाटन करवाया जाएगा। प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले शिक्षण सत्र में परिसर का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।
वहीं, लेखन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्राध्याकों डॉ.शैलेन्द्रप्रसाद उनियाल,डॉ.वीरेंद्रसिंह बर्त्वाल और डॉ.श्रीओम शर्मा को भी परिसर की ओर से सम्मानित किया गया। परिसर की पत्रिका ‘श्री रघुनाथ वार्तावली’ का भी इस मौके पर विमोचन किया गया।
इस मौके पर विद्यार्थियों ने रंगोलियां बनाने के साथ ही संस्कृत गीतों की सुन्दर प्रस्तुतियां दीं। अतिथियों का स्वागत डॉ0 सच्चिदानंद स्नेही ने, संचालन डॉ0 शैलेन्द्रप्रसाद उनियाल ने और संचालन डॉ0 अनिलकुमार ने किया। इस मौके पर डॉ0 गौतमकुमार चौधरी, डॉ0 श्रीओम शर्मा, डॉ0 अरविन्द सिंह गौर, डॉ0 सुरेश शर्मा, डॉ0 वीरेन्द्र बर्त्वाल, डॉ0 अमन्द मिश्र, पंकज कोटियाल, जनार्दन सुवेदी, डॉ0 मनीषा आर्या, डॉ0 मोना बोल्ला, डॉ0 दिनेशचन्द्र पाण्डेय, डॉ0 अवधेश बिजल्वाण, डॉ0 मनीषा आर्या, आशुतोष तिवारी, रघु बी. राज, नवीन डोबरियाल आदि उपस्थित थे।

पुरस्कृत विद्यार्थियों की सूची इस प्रकार है-


100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता पुरुष में आदित्य टोडरिया, गौरव अग्रवाल,भास्कर खंकरिया, 100 मीटर महिला में मधु,मोनिका, माधुरी 200 मीटर पुरुष में आदित्य,आशुतोष सेमवाल, भास्कर, 400 मीटर में राजेश राजेश पंत, विशाल अरेला, मनीष भट्ट,800 मीटर पुरुष में गौरव डबराल, अनूप भट्ट,सूरज पैन्यूली, पंद्रह सौ मीटर पुरुष में मुकेश नौटियाल, अनूप भट्ट, अभिषेक सती, लंबी कूद पुरुष में अभिषेक कुकरेती, मिहिर धस्माना, आशुतोष सेमवाल, लंबी कूद महिला में मोनिका, माधुरी,चक्का फेंक पुरुष में अभिषेक कुकरेती, गौरव कोठारी, धनंजय देवराडी़, गोला फेंक पुरुष में प्रियंक पंचभैया, दिव्यांशु खंडूडी़, तुषार प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे।
शतरंज में प्रवीण चमोली विजेता,रोहित लखेड़ा उपविजेता रहे। कैरम महिला में वर्षा, श्रुति,समीक्षा, योगए महिला में माधुरी, श्रुति,मधु, योग पुरुष में त्रिलोकेश, भास्कर, राहुल प्रथम,द्वितीय एवं तृतीय रहे। शारीरिक दक्षता में मिहिर,रोहित,दिव्यांशु प्रथम द्वितीय और तृतीय रहे।
बैडमिंटन पुरुष में प्रियंक पंच भैया विजेता गौरव कोठारी उपविजेता रहे । बैडमिंटन महिला में श्रुति शर्मा विजेता वर्षा उपविजेता रही। शतरंज कर्मचारी में डॉ. अमंद मिश्र विजेता अंकित उपविजेता रहे। बैडमिंटन कर्मचारी में स्वप्निल पांडे विजेता डॉ दिनेश पांडे उपविजेता रहे। अन्य उपलब्धियों के लिए विशेष बुटोला, श्रुति शर्मा,शिवानी, शुभम भट्ट,रोहित कोठारी, श्यामदेव, प्रियांशु उनियाल मोनिका, पीयूष तिवारी, मनदीप सिंह,प्रवीण चमोली अनिल भट्ट, रोहित कोठारी,भास्कर खंकरियाल, मोहित शर्मा, प्रियंक को पुरस्कृत किया गया।
साहित्यिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत श्लोक अंत्याक्षरी में आयुष,अनिल भट्ट,राहुल प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे निबंध में गीतानंद ब्रह्मचारी दीपक नौटियाल मोहित शर्मा, एकल अभिनय में दिगंबर रतूड़ी, सागर,मोनिका नौगाई संस्कृत एकल गीत में धनंजय, श्रुति शर्मा, राहुल सती तथा संस्कृत भाषण प्रतियोगिता में गीतानंद ब्रह्मचारी,दीपक नौटियाल और पीयूष प्रथम द्वितीय एवं तृतीय रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *