उत्तराखंड में बदले मौसम के मिजाज के बाद प्रदेश के पहाड़ों ने बर्फ की दुशला औढ़ ली है। खासकर बर्फ से ढका मिनी स्विट्ज़रलैंड औली बेहद खूबसूरत हो गया है। बर्फबारी के साथ ही यहां पर्यटकों का तांता लग गया है। वहीं औली में वर्तमान समय में नेशनल स्कीइंग प्रतियोगिताएं आयोजित करने के लिए पर्याप्त बर्फ है। यही कारण है कि विंटर गेम्स एसोसिएशन उत्तराखंड ने अंतरराष्ट्रीय नंदा देवी स्की स्लोप का निरीक्षण कर नेशनल गेम्स आयोजन के लिए अपनी रिपोर्ट इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष शिवा केश्वन को दी है।
बर्फ से सफेद हुई औली
एक फरवरी से पांच फरवरी तक औली में रुक रुककर बर्फबारी हो रही है। नंदा देवी स्की स्लोप में दो फीट से अधिक बर्फ जमी हुई है जो नेशनल स्की प्रतियोगिता के लिए पर्याप्त है। खेल आयोजन के लिए ऑलंपिक एसोसिएशन द्वारा औली में तैनात किए गए खेल प्रबंधक व भारत की स्की के कोच रहे अजय भट्ट से बर्फबारी के बाद रिपोर्ट मांगी गई है। टेक्निकल टीम ने स्की स्लोप का अवलोकन कर नेशनल खेलों के लिए पर्याप्त बर्फ बताते हुए तिथी घोषित करने का अनुरोध किया है। प्रबंधक अजय भट्ट का कहना है कि ऑलंपिक एसोसिएशन ने नेशनल गेम्स में अल्पाइन, स्नो बोर्ड, नॉडिक आदि प्रतिस्पर्धाओं के आयोजन के लिए स्वीकृति देने के साथ आयोजन के लिए उत्तराखंड सरकार को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड सरकार खेल आयोजन के लिए सहमति प्रदान करती है तो इसकी तिथि घोषित कर दी जाएगी।
नेशनल खेलों के लिए बनेगी उत्तराखंड की टीम
जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में आयोजित खेलो इंडिया स्कीइंग प्रतियोगिता के लिए पहले ही 45 सदस्यीय खिलाड़ियों का चयन हो चुका है। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण का कार्य मौसम खराब होने के चलते औली में शुरू नहीं हो पाया । हालांकि सोमवार को खिलाड़ियों को गढ़वाल मंडल विकास निगम की ओर से स्की उपकरण देकर कल आज से प्रशिक्षण शुरू किया जाएगा। खेलो इंडिया प्रतियोगिता में खिलाड़ियों का प्रदर्शन के बाद नेशनल टीम के गठन का ट्रायल होगा।
स्की प्रशिक्षण के लिए औली पहुंचने लगे पर्यटक
अभी औली में 100 से अधिक पर्यटक पहुंच चुके हैं। इसमें से 30 से अधिक पर्यटक स्कीइंग, फन स्कीइंग , आदि का प्रशिक्षण ले रहे हैं। औली की बफीर्ली ढलाने व यहां हो रही बर्फबारी पर्यटकों को खासी भा रही है। यही कारण है कि पर्यटक औली को गुडबाय करने के बजाय यहीं डेरा जमाकर ठंड का उत्सव मना रहे हैं। बैंगलोर से आई मधु औली में बर्फबारी की चाहत में आई थी। उसे औली ऐसा भाया कि अब यहां स्कीइंग के गुर सीख रही है।