कबि त आला बौडी घर
गढ़वाली एल्बम वीडियो का विमोचन गढ़रत्न श्री नरेन्द्र सिंह नेगी जी के द्वारा बंजारा वाला नेगी पैलेस में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर उत्तराखण्ड के सुप्रसिद्ध अभिनेता बिमल बहुगुणा,सुमन गौड़,चार धाम विकास परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष आचार्य श्री शिव प्रसाद ममगाईं ,प्रह्लाद मेहरा,रणजीत सिंह,आदि गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत की,
कबि त आला बौडी घर गीत मुख्य रूप से पलायन पर आधारित है।
पहाड़ों की वर्तमान दशो दिशा को दर्शाता ये गीत पहाड़ों में एकांकी जीवन जी रहे वृद्धों के दुख दर्द को बयां करता है। इस गीत को अजय नौटियाल द्वारा लिखा गया एक मार्मिक पलायन की कहानी पर आधारित किया है, जिसको अजय नौटियाल व प्रतीक्षा बमराडा ने अपने आवाज दी है,
ये गीत प्रतीक्षा बमराडा ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया जसके निर्माता श्री राजेन्द्र प्रसाद बमराडा जी हैं,
सहनिर्माता अनिल पोखरियाल जी हैं।
विमोचन में शामिल हुए रज्जी फ़िल्म के निर्माता रज्जी गोसाईं, एस डी प्रोडक्शन के निर्माता दौलत राणा,अमित,विवेक विकी, नरेश पाल, ललित,सुरेंद्र कोहली,मुकेश भट्ट,ब्रिज पंवार,कमल जोशी,अखिलेश नौटियाल।
कबि त आला बौडी घर
की शूटिंग रुद्रप्रयाग जिला लस्या पट्टी जखोली ब्लॉक के उरोली गाँव में हुई है, इस गाने में काफी लोकल लोगों ने भी एक्टिंग किया और बिमल बहुगुणा जी ने कहा कि उरोली गाँव के लोगों ने सराहनीय कार्य किया, शूटिंग में इतना सहयोग मिला कि आजतक हमें याद है, ऐसा सहयोग किसी अन्य शूटिंग मैं नहीं मिलता, वहाँ के लोग बहुत ही हेल्पफुल लोग हैं दयालु और स्नेही लोग हैं, बिमल बहुगुणा जे ने बताया कि वहां के प्रधान डॉ संजय राणा और क्षेत्र पंचायत उत्तम राणा ने भी हमें बहुत सहयोग किया और उनका धन्यवाद किया।
वही सुमन गौड़ जी ने भी बताया कि उरोली गाँव के लोग इतने स्नेही हैं कि शूटिंग खत्म होने के बाद जब मैं अपने घर लौट रही थी तो भावुक होकर लौटी हुं, शूटिंग के दौरान प्रतीक्षा बमराडा और निर्माता,सहनिर्माता सभी लोग उरोली गाँव गए हुए थे,यहां तक कि रमणिक स्थल, धर्मनगरी,पर्यटक स्थल कुण्ड सौड़ तक गए हैं जहां अन्य गीतों की शूटिंग चल रही थी।