रामरतन सिह पंवार/जखोली
जनपद रुद्रप्रयाग मे आज आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन ने अपनी पूर्व विभिन्न माँगे पूरी ना करने पर एकदिवसीय सरकार के विरोध मे जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पर तालाबंदी करते हुए धरना दिया,जमकर नारे बाजी की।
वही आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ती संगठन की प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल,व जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल ने कहा कि पूर्व मे देहरादून मे हुए आंदोलन के बाद मंत्री रेखा आर्य एंव मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया था कि 24 अगस्त को कैबिनेट बैठक मे आपकी माँगो पर आदेश जारी होगा,मगर अभी तक सरकार ने हमारी माँगो पर कोई अमल नही किया है,सरकार अपने बादो से मुकर रही है।जिससे पूरे राज्य की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती गुस्से मे है।
वही आज जनपद रुद्रप्रयाग मे जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल के नेतृत्व मे तीनो ब्लाको से बड़ी संख्या मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती विकास भवन पहुची,जहाँ पर उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी के कार्यालय पर ताला लगाया,साथ ही अपनी पूर्व माँगो को लेकर जमकर नारेबाजी की।
आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो का कहना है कि समान कार्य का समान वेतन होना चाहिए, हमे मानदेय भोगी से हटाकर वेतन भोगी बनाया जाये, साथ ही लम्बे समय से हमारी प्रमुख माँग है कि हमे 6सौ रुपया दैनिक मानदेय के साथ ही 18 हजार महीना वेतन दिया जाये।
जहाँ आज बेतहासा मंहगाई बढ़ती जा रही है वही हम आंगनबाड़ी कार्यकर्तीयो व सेविकाओं को बहुत कम मानदेय दिया जा रहा जिससे हमारे बच्चो की शिक्षा व परिवार का भरण-पोषण करना मुश्किल हो रहा है। ऊपर से विभागीय कार्यो का सारा बोझ भी आंगनबाड़ी की बहिनो पर थोपा जा रहा है।
आज एक दिन का तालाबंदी कार्यक्रम है,कल से पुर्ण कार्य बहिष्कार रहेगा,जबतक सरकार द्वारा हमारी माँगो पर उचित निर्णय नही लिया जाता है।
इस दौरान प्रदेश महामंत्री सुमति थपलियाल,जिलाध्यक्ष सुनीता बर्त्वाल,शशि नेगी,ब्लाक अध्यक्ष अगस्त्यमुनि सुरजी नेगी,ब्लाक अध्यक्ष जखोली राजेश्वरी राणा,ब्लाक अध्यक्ष ऊखीमठ प्रेमा बर्त्वाल,जिलाउपाध्यक्ष रोशनी नोटियाल,शांति खन्ना,कोषाध्यक्ष सुमन खंडूड़ी,गायत्री जगवाण,नर्वदा काला, सुमित्रा रावत,सहित बड़ी संख्या मे आंगनबाड़ी कार्यकर्ती मौजूद रही।