केदारनाथ धाम मंदिर में भक्तों के लिए दर्शन की अवधि करीब 5 घंटे बढ़ा दी गई है. अब श्रद्धालु रात 10:30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन कर सकेंगे. जानकारी के मुताबिक, पहली पारी में दो घंटे और दूसरी पारी में तीन घंटे तक मंदिर में दर्शन की अवधि बढ़ाई गई है.
दोपहर में केवल एक घंटे बंद रहेंगे कपाट
पहले सुबह 6.00 बजे से दोपहर 3.00 बजे तक और फिर शाम 5.00 बजे से लेकर 8.30 बजे तक बाबा केदार के दर्शन किये जा सकते थे. लेकिन, अब श्रद्धालुओं के सैलाब को देखते हुए दर्शनों की अवधि बढ़ा दी गई है. केवल दोपहर 3.00-4.00 बजे तक एक घंटे साफ-सफाई, श्रृंगार और भोग के लिए कपाट बंद रखे जाएंगे. पहले ये कपाट 2 घंटे तक बंद रहते थे.