organic ad

उत्तराखंड की आज तक की सर्वाधिक लोकप्रिय फिल्म साबित होगी उर्मि नेगी की :बथौं-सुबेरौ घाम-2 नरेंद्र सिंह नेगी: देखें रैबार पहाड़ की स्पेशल रिपोर्ट: Video

देहरादून के प्रेस क्लब में उत्तराखण्ड की सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक व अभिनेत्री उर्मि नेगी की 5 मई को प्रदर्शित होने वाली फ़िल्म बथौं-सुबेरौ घाम-2 का ट्रेलर व गीतों का टीज़र गढ़ गौरव नरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा रिलीज़ किया गया। जागर सम्राट पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण व हास्य सम्राट घनानन्द, सुप्रसिद्ध समाजसेवी रघुबीर बिष्ट व शान्ति रावत ने उर्मि नेगी को एक महान फ़िल्मकार बताते हुए कहा कि उन्होंने उत्तराखण्डी सिनेमा को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान व प्रसिद्ध दिलाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनके द्वारा इससे पहले शराब जैसी सामाजिक बुराई के विरोध में सुबेरौ घाम फ़िल्म बनाकर समाज में जनचेतना का संचार किया था,वहीं इस अगली फिल्म बथौं-सुबेरौ घाम-2 में पहाड़ों से पलायन जैसे गंभीर विषय पर फ़िल्म बनाकर जनमानस व सरकार को अब पलायन रोकने के लिए गंभीर रूप से सोचने को विवश किया है।
फ़िल्म निर्माण व निर्देशन उर्मि नेगी ने स्वयँ किया है जबकि फ़िल्म का गीत संगीत सुर सम्राट नरेंद्र सिंह नेगी जी का है। सुर कोकिला अनुराधा निराला की मधुर आवाज़ के गीतों के साथ-साथ फ़िल्म का शीर्षक गीत व एक जागर गीत जागर सम्राट पद्मश्री डॉ. प्रीतम भरतवाण द्वारा लिखा व गाया है। इसमें युवा अभिनेता सौरभ रावत, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मीर रंजन नेगी,उद्योगपति मोहन काला, घनानन्द, प्रशांत गगोड़िया,किशना बगोट,संयोगिता ध्यानी,राकेश भट्ट सहित अनेक सुप्रसिद्ध कलाकारों ने अभिनय किया है।फ़िल्म की शूटिंग पौड़ी गढ़वाल, श्रीनगर, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली सहित मुंबई में हुई है। फ़िल्म 5 मई को देहरादून आईएसबीटी के निकट कार्निवल सिनेमा में दोपहर 2 बज़े से प्रतिदिन एक शो प्रदर्शित हो रही है। नरेंद्र सिंह नेगी ने इस फ़िल्म को उत्तराखण्डी फ़िल्मों में मील का पत्थर साबित होने का दावा किया है तो प्रीतम भरतवाण ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर इस फ़िल्म के लोकप्रिय होने व पुरुस्कृत होने की शुभकामनाएं दी है। समाजसेवी रघुबीर बिष्ट ने कहा कि उर्मि नेगी विदेश में रहने के बावजूद अपनी जन्मभूमि की जड़ों से जुड़ी हुई है व बहुत ही सशक्त तरीके से उत्तराखण्डी फ़िल्मों के निर्माण में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर के राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखण्ड की लोक सँस्कृति व लोकभाषा को सम्मानित किया है। उनका निर्देशन व अभिनय लाज़वाब होता है व वे सदैव अपनी फ़िल्मों के निर्माण में उच्च स्तर की गुणवत्ता तकनीक व गीत-संगीत प्रयोग करती है अपनी उत्कृष्ट फ़िल्मों के माध्यम से उन्होंने उत्तराखण्डी फ़िल्मों का स्तर बहुत ऊँचे स्थान पर स्थापित किया है। कार्यक्रम का संचालन उर्मि नेगी के निजी सचिव चन्द्रमोहन जदली ने किया।

electronics