organic ad

रुद्रप्रयाग जनपद की महिला प्रधान रोशनी नेगी ने बदल डाली गांव की तस्वीर

रामरतन सिह पंवार/जखोली

electronics

महिला प्रधान ने दिखाई हिम्मत,पगडंडी से गुजरते थे ग्रामीण।

रुद्रप्रयाग- जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि विकास खण्ड के मदोला गाँव के बीच मे बने सैकड़ो साल पुराने पगडंडी रास्ते के सुधारीकरण की तस्वीरे दिखा रहे है।

मदोला गाँव के मध्य मे वर्षो पुराना एक रास्ता जो कि 6-8 इंच की तंग पगडंडी थी जिसमे ग्रामीण सालो से खेती किसानी,भारी बोझा घास-लकड़ी,आदि बड़ी परेशानियो से लाते-जाते रहते थे।
ग्रामीणों का कहना है कि कई जनप्रतिनिधि बने मगर किसी ने इस तंग रास्ते को बनाने की इच्छा शक्ति नही दिखाई।

इस बार ग्राम पंचायत की महिला प्रधान श्रीमती रोशनी देवी नेगी ने इस रास्ते को सुधारने का बीड़ा उठाया,ओर अब रास्ता आने-जाने वालो के लिए सुन्दर बन गया है,इस वर्षो पुराने तंग रास्ते के बनने पर सभी ग्रामीण सराहना भी कर रहे है।

वही प्रधान रोशनी देवी का कहना है कि जब से हमारा गाँव बसा होगा तब हमारे पूर्वजो ने इस पंगडंडी को बनाया था। जिसमे हमारी माताओ-बहिनो,बड़े-बुजुर्गो,स्कूली बच्चो,गोशाला,बाजार खेतो से बोझा-भारा को लाने जाने मे बड़ी दिक्कते होती रहती थी।
मैंने अपने चुनावी घोषणा मे भी इस मुख्य रास्ते के सुधारीकरण को प्राथमिक से रखा था। आज मुझे भी बड़ी खुशी है कि जिस रास्ते पर हमारी माँ-बहिने,बड़े-बुजुर्ग,स्कूली बच्चे परेशानीयो के साथ चलते थे,अब सभी के लिए दो से तीन फिट चौड़ा रास्ता बन गया है।

ग्राम प्रधान ने उन सभी परिवारो का भी विशेष धन्यवाद किया जिन्होंने अपने खेत देकर रास्ते की चौड़ाई बढाने मे मदद की। साथ ही सभी ग्राम वासीयो का भी आभार व्यक्त किया जनहित के कार्य मे सहयोग के लिए।यह इस रास्ते को भूमि सुधारीकरण व नव निर्माण मनरेगा के अन्तर्गत सभी ग्रामीणों को रोजगार देकर बनवाया गया है।

वही वर्षो पुराने तंग रास्ते के बनने पर सभी ग्रामीण खुश है ओर सबने प्रधान द्वारा की गई पहल का स्वागत व धन्यवाद किया।

वही ग्रामीणों मे कै. हुकम सिह नेगी,उमराव सिह नेगी,पूर्व प्रधान पृथ्वी सिह नेगी कै.कुँवर सिंह नेगी,बलवन्त सिह नेगी,भगत सिह,ज्यकृत सिह,दिनेश सिह,सतेंद्र सिह,राजेंद्र सिह,ताजबर सिह,दिग्पाल नेगी,धीरज नेगी,शिव सिह रावत,दर्शन रावत,दिनेश,अनारी देवी,अनीता देवी, लाल,घनश्याम लाल,हरीश लाल,पूर्व प्रधान बीर देवी,मीना देवी,दीपा देवी,सरोजनी देवी,उमा देवी,गुड्डी देवी,मंजू देवी,बलवन्त रावत,प्रताप नेगी,यदुवीर नेगी,दीपक नेगी,संजय सिह नेगी,संदीप कुमार,उमालाल,प्रकाश लाल,राजू लाल,राजेश्वरी नेगी,रोशन लाल,सुनील लाल,बच्ची लाल,अकबर लाल,प्रकाश कोठियाल,जसवन्त कोठियाल,सुनीता देवी,बसन्ती देवी,उखखा,सहित अन्य ग्रामीणों ने खुशी जताते हुई सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *