रामरतन सिंह पंवार/जखोली
वादे के मुताबिक नही की गई कार्यवाही तो फिर होगा आन्दोलन
जखोली-चिरबटिया मे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान चिरबटिया संघर्ष समिति का धरना पाँचवें दिन भी जारी रहा
इन पाँच दिन के अन्तर्गत चिरबटिया मे बंद पड़े आई टी को
खोलने के लिए लुठियाग, बुढना, त्यूँखर, पालाकुराली तथा टिहरी गढवाल से तितराणा, बढियार गाँव, थार्ती सहित सात गाँवो की जनता अपनी माँग के लिए धरने पर बैठ रखे हैं ,ग्रामीणों का कहना है कि सरकार को सीमान्त क्षेत्रो मे
बसने वाले गरीब परिवारो के बच्चो को व्यावसायिक शिक्षा को और भी बढावा देना चहिए था लेकिन सरकार ने चिरबटिया मे स्थापित आई टी आई को पूर्ण रूप से बंद कर दिया जो कि क्षेत्र के लिए बड़े खेद का बिषय है इस पाँचवें दिन के क्रमिक अनशन पर
पूर्व प्रधान रुप सिह मैहरा,राजेन्द्र सिह कैन्तूरा, सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा, जगत सिह कण्डवाल बुढना,दीपक सिह राणा,क्षेत्रपंचायत सदस्य शशी देबी,मंगल सिह ,मनोज सिह मैहरा,बचनदेई देबी,अवतार सिह
बुटोला ग्राम थार्ती सहित ग्यारह लोग क्रमिक अनशन पर बैठे हैं।
आज रुद्रप्रयाग विधायक भरत सिंह चौधरी व नगर पालिका अध्यक्ष रुद्रप्रयाग गीता झींकवान, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष देवेंद्र झींकवाण ने आईटीआई हेतु धरने में बैठे संघर्ष समिति के सम्मुख अपने उद्बोधन में विधायक भरत सिंह चौधरी द्वारा कहा गया कि 15 अक्टूबर 2021 से आईटीआई चिरबिटिया में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। वही संघर्ष समिति के सदस्यों ने क्षेत्रीय विधायक को पूर्व की भाँति चिरबटिया मे चार अक्टूबर तक आई टी आई चिरबटिया मे जो पहले चिरबटिया आई टी आई के नाम वेतन ले रहे थे उन कर्मचारियों को चिरबटिया भेजने की बात की गई ,जिसमे कि विधायक ने वायदा के मुताबिक संघर्ष समिति को विश्वास दिलाया है कि समस्त स्टाफ को प्रवेश से पहले चिरबटिया मे तैनात किया जायेगा,साथ ही संघर्ष संघर्ष समिति के सदस्य व धरने पर बैठे आन्दोलनकारियो ने क्षेत्रीय विधायक के इस अश्वाशन के बावजूद चिरबटिया मे आई टी आई को पुनः शूरु किये जाने हेतू पाँच दिन से चल रहे आन्दोलन व क्रमिक अनशन को स्थगित कर दिया गया संघर्ष समिति का ये कहना है कि यदि चिरबटिया मे विधायक भरत सिह चौधरी के वादे के मुताबिक 4अक्टूबर को स्टाफ नही आता है और 15 अक्टूबर प्रवेश फार्म उपलब्ध नही करवाये गये तो 16 अक्टूबर से क्षेत्रीय जनता के द्वारा जनादोंलन व आमरण अनशन फिर से शूरु किया जायेगा साथी ही विधायक ने स्पष्ट रूप से बताया कि अगर मै जनता के साथ किये गये वादे से मुकर गया तो आप लोग फिर से आन्दोलन कर सकते है और मै भी इस आन्दोलन मे सुनिश्चित रुप से शामिल रहूंगा
इस मौके पर बाल संरक्षण आयोग के सदस्य वाचस्पति सेमवा,महामंत्री बिक्रम कंडारी, मंडल अध्यक्ष मेहरवान सिह रावत, संघर्ष समिति के सैन सिह मैहरा,बैशाखी लाल,अर्जुन सिह मैहरा,सम्पूर्ण सिह कैन्तूरा, कुवँर सिह कैन्तूरा पूर्व प्रधान प्रेम सिह,
पूर्व प्रधान सीता देबी पूर्व प्रधान रतन सिह ममता देबी प्रियंका देबी गीता देबी,सहित सैकड़ों लोगमौजूद थे