organic ad

तहसील दिवस मे अधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी नही हो पाया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान।

रामरतन पंवार/जखोली 

electronics

तहसील दिवस मे अधिकारियों के पास शिकायत करने पर भी नही हो पाया ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान।

कुन्याली गांव मे सिंचाई नहर पूर्ण रूप से रखी है क्षतिग्रस्त,, लेकिन
नही हुई कोई कार्यवाही।

जखोली। विकासखंड जखोली तहसील सभागार मे उपजिलाधिकारी जखोली की अध्यक्षता मे 17/05/2022 को आयोजित तहसील मे सामाजिक

रमेश सिह पवांर ने ग्राम पंचायत कुन्याली के अन्तर्गत (नंदवाण गांव) मे पूर्व मे सिंचाई विभाग द्वारा नहर पुर्ननिर्माण हेतू शिकायत पत्र दिया गया था,उपजिलाधिकारी जखोली द्वारा शिकायतकर्ता की शिकायत को अभिलम्भ संमधित विभाग को समाधान हेतू भेज दी गयी थी
वही जवाब मे अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग ने शिकायतकर्ता को लिखित मे सूचना दी कि नहर का साफ सफाई का कार्य कर दिया गया है
तथा नहर को अस्थायी रूप से व्यवस्थित कर दिया गया।

वही सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिह पवांर का कहना है कि सिंचाई नहर पुर्ननिर्माण के लिए जिला प्लान से 10 लाख रुपये की धनराशि भी स्वीकृत हो रखी है , लेकिन सच्चाई विभाग ने इस नहर पर आज दिवस तक कार्य किया ही नही है
आखिर जब धनराशि इस कार्य के लिए स्वीकृत हुई थी तो विभाग द्वारा उस धनराशि का उपयोग किस योजना कर किया गया।
उन्होंने कहा कि इस सिंचाई नहर से संमधित जानकारी मै बार बार लिखित रूप मे विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों को देता रहा पर किसी के कान मे जूँ तक नही रेंगा।
सामाजिक कार्यकर्ता रमेश सिह पवांर ने ये भी बताया कि मैने अवर अभियंता पुरोहित को मैने नहर से संमधित फोन पर जानकारी माँगनी चाही तो उनका कहना था कि मै सैक्टर मजिस्ट्रेट हूँ आप इस प्रकार नही पूछ सकते है, क्या किसी कर्मचारी से जानकारी लेना नियम
विरुद्ध है। आखिर जब नहर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो रखी है तो लोग अपने खेतो की सिंचाई, रोपाई कैसे कर, और कब तक काश्तकार विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों के आगे पीछे चक्कर मारते रहेंगे।