organic ad

अमकोटी त्यूँखर मोटर मार्ग दे रहा दुर्घना को दावत

राम रतन सिंह पंवार / जखोली ब्लॉक

electronics

जखोली-अमकोटी त्यूँखर मोटर मार्ग पर जगह -जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने कारण यह मोटर मार्ग एक बड़े दुर्घटना को न्यौता दे रहा है।विदित हो कि अमकोटी-त्यूँखर मोटर का निर्माण बर्ष 2002 मे किया गया था मोटर मार्ग की कटिंग पूर्ण होने पर यथाशीघ्र सड़क पर डामरीकरण का भी कार्य करवाया गया था,लेकिन बीच मे सड़क निर्माण के बाद किया गया डामरीकरण काफी सालो बाद उखड़ने लगा तत्पश्चात
जहाँ जहाँ डामरीकरण उखड़ गया था उस स्थान पर लोक निर्माण विभाग द्वारा डामरीकरण भी करवाया लेकिन वो डामरीकरण भी एक साल के अन्दर उखड़ कर बराबर हो गया
ज्ञात हो कि अमकोटी से त्यूँखर की दूरी लगभग सात किलोमीटर है जिसमे कि पाँच किलोमीटर तक मोटर मार्ग पर सारा डामरीकरण उखड़ जाने के कारण सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे पड़े हुए है जो कि आज मोटर मार्ग पर चलने वाले वाहनो के लिए मौत के कुएँ के सम्मान बने हुए है लोग वाहनो मे सवारी करने हेतु हजारों बार सोचते है।बता दे कि इस मोटर पर त्यूँखर, थापली, भिरांणी, नौसारी, महरगाँव,कोटी ,धान्यों आदि गाँवो के लोग इस मोटर मार्ग पर वाहनो के जरिए रोजाना दर्जनो के तादाद मे अपने विभिन्न कार्यों के लिए आते जाते है लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी सब कुछ जानकर भी कुम्भकर्णी नींद मे सो रखे है जबकि इस समंध मे विभाग को स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने सड़क पर डामरीकरण करवाने हेतू कई बार लिखित व मौखिक रुप से भी अवगत कराया गया है महरगाँव के पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य उदय सिह रावत,त्यूँखर गांव की पूर्व क्षेत्रपंचायत सदस्य श्रीमती लौंगा देबी पवांर, घरड़ा की ग्राम प्रधान ममता देबी राणा,आदि ने बताया है कि अमकोटी त्यूँखर मोटर मार्ग पर पड़े बड़े बड़े गढ्ढे एक बड़़ी दुर्घटना को न्यौता दे रहे जनप्रतिनिधियों ने मोटर मार्ग पर यथाशीघ्र डामरीकरण की माँग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *