कुलदीप बिष्ट ,पौड़ी
पौड़ी में राजस्व विभाग ने एक ग्राम प्रधान के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है मामला पौड़ी तहसील का है जहां ग्राम प्रधान प्रमोद रावत के खिलाफ एक नाबालिका से छेड़छाड़ के आरोपो पर ग्राम प्रधान पर राजस्व टीम ने मुकदमा दर्ज किया है बताते चले कि चंद दिनों पहले ही नाबालिका छात्रा के परिजनों ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी से भी की थी जिस पर नाबालिक छात्रा के घायल परिजनों ने ग्राम प्रधान पर उनके साथ मारपीट करने आरोप भी लगाए थे जिस पर जिलाधिकारी ने इस गम्भीर मामले पर राजस्व विभाग को कार्यवाही करने के कड़े दिये थे जिस पर अब राजस्व विभाग ने ग्राम प्रधान पर पाक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही हिंसा के आरोपो में मुकदमा दर्ज कर लिया तहसीलदार पौड़ी सुशीला कोठियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम प्रधान के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं के साथ ही मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है जिस पर एफआई की कॉपी न्यायालय को भेज दी गई है वहीँ अब अभियक्त ग्राम प्रधान के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।