organic ad

पौड़ी:घर पर घुसकर गुलदार ने किया किशोर को घायल उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल

कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी

electronics

विकासखंड कोट के ग्राम छैतूड़ के एक घर पर घुसकर गुलदार ने किया किशोर को घायल उपचार के लिए लाया गया जिला अस्पताल।

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। जहां ग्रामीण जंगली जानवरों के आतंक से आए दिन परेशान दिखाई देते हैं तो इन दिनों जलते हुए जंगल इस परेशानी को दोगुना कर रहे हैं।
ताजा मामला पौडी गढ़वाल के कोट विकासखण्ड का है। यहाँ बणेल्स्यूँ पट्टी के ग्राम छैतूड़ में बीएफ रात एक गुलदार ने घर पर घुसकर एक किशोर पर हमला कर दिया हमले पर किशोर बुरी तरह घायल हो गया इस दौरान कमरे में सो रहे परिजनों के शोर मचाने पर गुलदार किशोर को घायल करके भाग खड़ा हुआ जिसके बाद आनन-फानन में युवक को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों द्वारा फिलहाल युवक का उपचार किया जा रहा है। वहीं इस पूरे मामले में अब ग्रामीणों का आक्रोश भी दिखाई दे रहा है। गांव के ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है अब गुलदार उनके घरों के अंदर तक घुस कर उन पर हमला कर रहा है जिससे ग्रामीणों में एक डर का माहौल बना हुआ है बताते चलें कि ग्राम छैतूड़ में कल रात करीब 10 बजे गुलदार शिवचरण सिंह बिष्ट के घर के अंदर घुस गया। और उनके बेटे साहिल पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि कमरे में और भी परिजन सो रहे थे। जिनके शोर मचाने से घबराकर गुलदार साहिल को जख्मी कर भाग गया। जिसके बाद परिजन साहिल को जिला अस्पताल पौड़ी ले आए हैं। फिलहाल इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है ग्रामीण अब वन विभाग से इस गुलदार को पकड़ने के लिए गुहार भी लगा रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि जब गुलदार घर के अंदर घुस कर हमला कर रहा है तो गांव में बच्चों का स्कूल वह आम आदमी का चलना फिरना तक दुश्वार हो गया है वही भयभीत ग्रामीणों का यह कहना भी है कि गुलदार आदमखोर है और अन्य लोगों को अपना शिकार बना सकता है। इसलिए जल्द से जल्द पिंजरा लगाकर स्कूल धार को पकड़ा जाए जिससे ग्रामीण लोग चैन की सांस ले सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *