कुलदीप सिंह बिष्ट/पौड़ी
पौड़ी के विकास कार्यो समय पर बजट न मिलने के कारण आखिर कितनी धीमी गति से आगे बढ रहे हैं इसकी तस्तीख पौड़ी का बहुमंजिला बस अड्डे दे रहा है जो कि 15 साल का सफर पूरा करने के बाद भी आज तक पूरी तरह से बनकर तैयार नही हो पाया है जबकि इसी बस अड्डे का अब तक तीन बार अलग अलग विधायक और मंत्री शिलन्यास कर चुके हैं लेकिन निर्माणाधीन अवस्था तक सीमटे इस बस अडडे का लोकार्पण आज तक नहीं हो सका साल 2006 से बन रहे इस अड्डे की अनुमानित लागत अब इसकी पूर्व की अनुमानित लागत से तीन गुना अधिक तक जा पहुंची है लेकिन बस अडडा आज भी निर्माण की बाट जोह रहा है निर्माणदायी संस्था द्वारा बार बार भेजे जा रहे रिवाईस इस्टीमेट इसकी कीमत को साल दर साल बडा रहे हैं निर्माणदायी संस्था अब तक 9 करोड रूपये इस बस अडडे पर खर्च कर चुकी है जिसमें 2 करोड 26 लाख रूपये तो इसके साईड डवलपमैंट में ही खर्च हो चुके है लेकिन इस बस अडडे का निर्माण अब भी अधूरा ही है, बस अड्डे की छत को 60 गाडियों की पार्किंग के लिये तैयार किया जाजाना है जबकि इसी छत का निर्माण कार्य अब भी अधूरा है, वहीं नगर पालिका की माने तो एक बार फिर से 7 अक्टूबर से वे बस अडडे के निर्माण कार्य को निर्माणदायी संस्था द्वारा एक बार फिर शुरू करवाने जा रहे हैं बजट की कमी न हुई तो जल्द की बस अड्डे का निर्माण पूरा होने के कायश नगर पालिका ने लगाये हैं।
बाईट-यशपाल बेनाम, अध्यक्ष नगर पालिका पौड़ी