रैगिंग या डैंड्रफ! क्या है बाल मुंडाने वाले छात्रों की सच्चाई
हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज से कुछ ऐसी तस्वीरें और वीडियो सामने आईं हैं जिनको देख कर सभी लोग हैरान हैं और कॉलेज सुर्खियों में है। दरअसल, हल्द्वानी मेडिकल कॉलेज के छात्रों का सर मुंडवा कर घुमाया जा रहा है। एक के पीछे एक सिर झुका कर चलते हुए छात्र…. सिर मुंडा हुआ और हाथ पीछे बंधे हुए। यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रही है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सभी छात्रों के बाल कटे हुए हैं, इनमें से कुछ छात्र ऐसे हैं जिन्होंने एप्रेन पहना हुआ है और वह अपने कंधे पर बैग लटका कर आगे की तरफ बढ़ रहे हैं। रैगिंग वाले एमबीबीएस प्रथम वर्ष के हैं। सूत्रों की माने तो छात्रों को बाल कटवाने के निर्देश सीनियर छात्रों ने दिए हैं, जिसे रैगिंग से जोड़कर देखा जा रहा है। वहीं इस मामले पर छात्रों का कहना है कि हमारे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ हमारे सिर में डैंड्रफ था जिसके चलते अपने अपने बाल गंजे कराए।
इस मामले में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में मीडिया के द्वारा लाया गया है। इस मामले में वह मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अरुण जोशी से बात करेंगी। फिलहाल इस मामले में किसी भी छात्र की तरफ से रैगिंग से जुड़ी कोई भी तहरीर मेडिकल कॉलेज को नहीं दी गई है। तहरीर आने पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस मामले की गोपनीय जांच चल रही है अगर ऐसा कुछ होता है तो उन छात्रों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।