कुलदीप सिंह बिष्ट, पौड़ी
ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रामीण मूलभूत सुविधा के अभाव में लगातार शहरो की ओर पलायन कर रहे हैं। लेकिन पलायन को रोकने के लिए सरकार लगातार प्रयास भी कर रही है। बताते चलें कि ग्राम सभा रेवाड़ी के ग्रामीण भी बरसों से सड़क की मांग कर रहे थे इसके बाद जिला पंचायत पौड़ी द्वारा अब ग्राम सभा रेवाड़ी के लिए लगभग 600 मी सड़क का निर्माण कार्य करवाया जाएगा इसके बाद से ही ग्रामीण खुशी मनाते हुए दिखाई दे रहे हैं इसी के चलते गांव के ग्राम प्रधान राजेंद्र रावत ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रवीण बुटोला जिला पंचायत के अधिशासी अभियंता सुदर्शन रावत ठेकेदार संघ के उपाध्यक्ष उपेंद्र भट्ट और शंकर भंडारी का आज सम्मान करते हुए गांव में समान समारोह का आयोजन किया उन्होंने बताया कि उनके गांव की समस्या का जिला पंचायत द्वारा निराकरण कर दिया गया है जिसके लिए वह तहे दिल से जिला पंचायत का आभार व्यक्त करते हैं इस दौरान प्रवीण बुटोला ने बताया कि जिला पंचायत ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार विकास के कार्य कर रही है। और आगे भी ग्रामीणों के हित के लिए जिला पंचायत हर समय तत्पर रहेगा वही ग्राम प्रधान सहित सभी ग्रामीण वासियों ने जिला पंचायत का आभार व्यक्त किया।