organic ad

ना दौड़ लगाई ना ट्रेनिंग की और बन गया फौज का लेफ्टिनेंट- जानिए पूरा माजरा

   आर्मी का लेफ्टीनेंट गिरफ्तार (फर्जी)

   विश्वस्त सूत्रों से मिली खबर पर कार्यवाही करते हुए आर्मी में फर्जी लेफ्टिनेंट बताकर फर्जी स्टार लगी यूनिफार्म पहनना और आई कार्ड आदि बना कर देहरादून और आसपास के संवेदनशील इलाको में घूमने की सूचना मिलने पर सचिन अवस्थी को स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखंड ने किया गिरफ्तार।

     गोपनीय स्थान पर पूछताश में अभियुक्त सचिन अवस्थि के द्वारा आर्मी का लेफ्टिनेंट बनकर काफी लोगो को नौकरी का लेटर देने की बात सामने आ रही है जिसकी एवज में पैसा लेना पता चला है। इसके द्वारा एक व्यक्ति से आर्मी में सैनिक के पद पर भर्ती के लिए 2 लाख रुपये लिए जाना प्रकाश में आया है जिनको ये अभ्यर्थियों से अपने पीएनबी, एसबीआई के खातों में जमा करवाता था, खातों की डिटेल प्राप्त की जा रही है।

गिरफतार व्यक्ति का नाम व पता
सचिन अवस्थी पुत्र राजेन्द्र अवस्थि निवासी आबू नगर जी0टी0 रोड फतेहपुर।
बरामदगी का विवरण-
एक लैपटाॅप, दो मोबाईल फोन, विभिन्न बैंकोें के एटीएम कार्ड, आधार कार्ड, आर्मी आफिसर के फर्जी पहचान पत्र, आर्मी में भर्ती के फर्जी ज्वानिंग लेटर, इण्डियन आर्मी की वर्दी/बूट और फर्जी दस्तावेज आदि अन्तर्गत धारा 170/171/419/420/ 467/468 /471 भादवि थाना क्षेत्र पटेलनगर देहरादून

electronics
पूछताछ और विधिक कार्यवाही एसटीएफ द्वारा की जा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *