जखोली- आचार्य शिवप्रसाद ममगांई ने रुद्रप्रयाग जखोली ब्लाक के बांगर क्षेत्र के लोगों की प्रमुख मांग छेनागाड़ – बदाणी रोड़ के संबंध में वन मंत्री माननीय हरक सिंह रावत से वार्ता की माननीय वन मंत्री ने छेनागाड़ बधाणीताल मोटरमार्ग के लिए निमार्ण के संबध में आ रही दिक्कतो के संबध में वन विभाग एवं लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को फोन कर शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई करने के लिए निर्देश दिए
आचार्य ममगांई जी ने अनशन पर बैठे आंदोलनकारी श्रीमान चिरंजी प्रसाद सेमवाल जी से माननीय वन मंत्री श्री हरक सिंह रावत जी की फोन पर वार्ता करवाई आचार्य ने बताया कहा कि शीघ्र बदाणी -छेनागाड़ मोटर मार्ग का कार्य शुरु होना चाहिए इस मोटर मार्ग के निमार्ण से केदारनाथ यात्रा का मार्ग और अधिक सुगम हो जाएगा और बांगर का यह दूरस्थ क्षेत्र इस मार्ग के बनने से पर्यटन के क्षेत्र में विकसित हो जाएगा इसलिए हम सभी को क्षेत्र के विकास के लिए दलगत राजनीति को छोड़कर एक साथ आगे आकर इस मार्ग के लिए सामूहिक प्रयास करना चाहिए