organic ad

दुखद खबर:कार खाई में गिरी तीन लोगों की दर्दनाक मौत

चंपावत। उत्तराखंड के चंपावत जिले से भीषण हादसे की दुखद खबर सामने आई है यहां देर रात एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी कार में 4 लोग सवार थे जिनमें चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक वाहन संख्या यूके 03 टीए- 7566 अल्टो कार हरिद्वार से पाटी वापस आते समय पाटी बाजार से करीब 1.5 किलोमीटर देवीधुरा की ओर असंतुलित होकर करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें 04 व्यक्ति सवार थे। वाहन में सवार वाहन चालक सहित तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा एक महिला घायल हो गई। घायल महिला को 108 वाहन की मदद से उपचार हेतु जिला जिला चिकित्सालय चंपावत भेजा गया है । मृतकों के शवों को एसडीआरएफ व फायर सर्विस तथा थाना पाटी पुलिस की मदद से खाई से निकालकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पाटी लाया गया है तथा मृतकों का पंचायत नामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है। मृतकों में चालक बसंत गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय ईश्वर दत्त गहतोड़ी उम्र 52 वर्ष, प्रदीप गहतोड़ी पुत्र स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी उम्र 48 वर्ष एवं देवकी देवी पत्नी स्वर्गीय बलदेव गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी जनपद चंपावत उम्र 68 वर्ष है जबकि घायल का नाम मंजू गहतोड़ी पत्नी प्रदीप गहतोड़ी निवासी ग्राम लखनपुर लड़ा हाल न्यू कॉलोनी पाटी थाना पाटी उम्र 45 वर्ष शामिल हैं।

electronics

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *