किसी भी अन्य भारतीय दुल्हन की तरह क्षमा बिंदु 11 जून को अपनी शादी के लिए तैयारियां कर रही हैं। 24 साल की क्षमा बिंदु ने अपने शादी के लिए जूलरी और लहंगा खरीदने के साथ पार्लर भी बुक किया है। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इस शादी में दूल्हा नहीं होगा और क्षमा खुद के साथ ही शादी करने जा रही हैं। हालांकि इस शादी में मेहमान होंगे, लेकिन उनकी संख्या उतनी नहीं होगी, जितनी आमतौर पर शादियों में देखने के मिलती है।
वडोदरा की क्षमा ने बताया कि गुजरात में शायद ये पहली सेल्फ मैरिज या सोलोगैमी है। साथ ही कहा कि किशोरावस्था के बाद से मैं कभी शादी नहीं करना चाहता थी। किसी तरह, परंपरा ने मुझे कभी आकर्षित नहीं किया, लेकिन मैं दुल्हन बनना चाहती थी और इसलिए मैंने खुद से शादी करने का फैसला किया। क्षमा ने कहा कि कुछ लोग भले ही इस शादी को गलत मानें, लेकिन मेरे माता-पिता खुले विचारों वाले हैं और उन्होंने उसकी शादी को अपना आशीर्वाद दिया है।
क्षमा ने कहा कि लोग किसी ऐसे व्यक्ति से शादी करते हैं, जिससे वे प्यार करते हैं. मैं खुद से प्यार करती हूं और इसलिए यह शादी भी खुद से कर रही हूं. क्षमा ने अपनी शादी के लिए गोत्री का मंदिर चुना है. शादी में फेरे लेने के लिए खुद से पांच कसमें लिखी हैं. शादी के बाद क्षमा हनीमून पर भी जाएंगी. इसके लिए उन्होंने गोवा को चुना है, जहां वह दो हफ्ते तक रहेंगी.