organic ad

Taiwan Earthquake: ताइवान में भूकंप ने मचाया तांडव, ढह गईं गगनचुंबी इमारतें, देखें वीडियो

Taiwan Earthquake Video: ताइवान बुधवार (3 अप्रैल) सुबह भूकंप के जोरदार झटकों से हिल उठा है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.5 मापी गई. इतने जोरदार झटकों की वजह से ताइवान के कई शहरों में इमारतें धराशायी हो गई हैं. देश के कई इलाकों में पहाड़ों पर भूस्खलन की घटनाएं भी देखने को मिली हैं. पिछले 25 सालों में आया ये अब तक का सबसे जबरदस्त भूकंप है. आखिरी बार इतना भयानक भूकंप 1999 में आया था, जिसमें 2500 से ज्यादा लोगों ने जान गंवाई थी, जबकि 1300 घायल हुए थे.
भूकंप के झटकों के बाद 87000 घरों की बिजली गुल हो गई है. ताइवान में आए भूकंप की वजह से सबसे ज्यादा तबाही हुएलिन नाम के शहर में हुई, जहां झटकों का केंद्र भी रहा है. इस द्वीपीय देश में मची तबाही की वजह से बिजली और इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं. ट्रेन सर्विस को भी सस्पेंड कर दिया गया है. भूकंप के झटकों के बाद ताइवान के अलावा जापान और फिलीपींस में भी सुनामी का अलर्ट जारी कर दिया गया है. जहां हुएलिन में 7.5 के झटके महसूस हुए हैं तो वहीं राजधानी ताइपे में 7.2 तीव्रता का भूकंप आया. ताइवान में आए भूकंप के बाद मची तबाही के वीडियो

electronics

ताइवान के हुएलिन में भूकंप से सबसे ज्यादा तबाही

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, हुएलिन शहर में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है, जहां ढेरों इमारतें ढह गई हैं. भूकंप का केंद्र होने की वजह से यहां सड़कें भी टूट गई हैं. इमारतों के ढहने की वजह से उसमें लोगों के फंसे होने की भी जानकारी सामने आ रही है. ताइपे के स्थानीय प्रशासन का कहना है कि अभी तक शहर में बड़े पैमाने पर नुकसान की खबर नहीं है. ताइवान के हाई स्पीड रेल ऑपरेटर ने कहा कि उसके ट्रेनों में कोई नुकसान या किसी को चोट लगने की सूचना नहीं है, लेकिन अभी जांच की जा रही है, जिससे ट्रेन देरी से चलेंगी.