सोशल मीडिया पर आये दिन कुछ ना कुछ वायरल होता ही रहता है. वही अब इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबोगरीब रिजाइन लेटर वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने अपनी नौकरी से इस्तीफा अलग ही अंदाज में दिया है. दरअसल इस शख्स ने अपने बॉस को ऐसा इस्तीफा लिखकर भेजा है जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस रेजिग्नेशन लेटर की चर्चा खूब हो रही है। आइए जानते हैं कि आखिर इस शख्स ने अपने रेजिग्नेशन लेटर में ऐसा क्या लिख दिया है।
एक शख्स ने रिजाइन लेटर में सीधे ये लिखकर नौकरी से इस्तीफा दे दिया कि उसे ‘मजा नहीं आ रहा।’ बिजनेसमैन हर्ष गोइनका ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर यह फोटो शेयर की है। इसमें राजेश नाम के शख्स द्वारा दिए गए इस्तीफे की तस्वीर लगाई गई है। इस लेटर को बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है। इस इस्तीफे का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए बिजनेसमैन हर्ष गोयनका ने कैप्शन में लिखा है कि यह लेटर छोटा है, लेकिन बहुत गहरा है। एक गंभीर समस्या जिसका समाधान हम सभी को करना है।