organic ad

China plane crashed: चीन में हुए विमान हादसे में सवार सभी 132 लोग मारे गए

चीन के दक्षिणी प्रांत गुआंगशी झुआंग स्वायत्त क्षेत्र में कल सोमवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में सवार सभी 132 यात्रियों और चालक दल के सदस्य मारे गए हैं. समाचार एजेंसी एपी ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले में हादसे के शिकार सभी लोगों के मारे जाने की जानकारी दी है. विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के 9 सदस्य थे. कहा जा रहा है कि विमान में एक भी विदेशी नागरिक नहीं थे. इससे पहले सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन विभाग के हवाले से लिखा था, ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन का ‘बोइंग 737’ विमान तेंगशियान काउंटी के वुझो शहर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे आसपास के पहाड़ी इलाके में आग लग गई. विमान कुनमिंग से गुआनझो जा रहा था. यह करीब एक दशक में चीन का सबसे बड़ा विमान हादसा है. हालांकि हादसे के बाद की घटनाओं को देखते हुए दावा किया जा रहा था कि किसी भी यात्री के बचने की कोई संभावना नहीं है. साथ ही रात गहरी होने के साथ ही सुदूर पहाड़ी क्षेत्र में बचाव कार्य भी मुश्किल हो रहा है. विस्तृत खोज और बचाव अभियान का आदेश

electronics

‘सिविल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ चाइना’ (चीन का नागरिक उड्डययन विभाग) की वेबसाइट पर मौजूद सूचना के अनुसार, विमान में सवार 132 लोगों में 123 यात्री और चालक दल के नौ सदस्य थे. दूसरी ओर, सरकारी प्रसारक सीजीटीएन-टीवी की खबर के अनुसार, विमानन कंपनी ने घोषणा की कि विमान में कोई विदेशी नागरिक सवार नहीं था.चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कहा कि विमान हादसे की खबर सुनकर वह ‘हैरान’ हैं और व्यापक तलाशी तथा बचाव कार्य का आदेश दिया है. सरकारी समाचार एजेंसी शिन्हुआ की खबर के अनुसार, दुर्घटना के तुरंत बाद जारी निर्देशों में शी ने कहा कि कुनमिंग से गुआनझो जा रहे ‘चाइना ईस्टर्न एयरलाइन’ के विमान एमयू5735 के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर वह हैरान हैं. उन्होंने तत्काल कार्रवाई करते हुए विस्तृत खोज और बचाव अभियान चलाने का आदेश दिया.उन्होंने कहा कि दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है और विमानन क्षेत्र तथा लोगों के जीवन की सुरक्षा के लिए विमानन क्षेत्र की सुरक्षा को बेहतर बनाने की आवश्यकता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *