organic ad

समाजसेवी डॉ.राजे नेगी की कोरोना को लेकर अनोखी अपील-देखें रैबार पहाड़ पर

फाइल फोटो-राजे नेगी की अनोखी अपील

  ऋषिकेश-दुनियाभर में फ़ैल चुकी विश्वव्यापी कोरेना वायरस महामारी के खिलाफ जारी लॉक डाऊन में आमजन के साथ ही बच्चो को कोरेना वायरस के प्रति जागरूक करने हेतु नगर के नेत्र चिकित्सक एवं समाज सेवी डॉ राजे नेगी ने कोरेना वर्णमाला चार्ट के माध्यम से अपील की है।पूर्व में डॉ राजे नेगी द्वारा प्रदेश की पहली लोकभाषा गढ़वाली,कुमाउँनी वर्णमाला चार्ट एवं डिजिटल (तकनीकी) वर्णमाला चार्ट का प्रकाशन अपनी सामाजिक संस्था उड़ान फाउंडेशन के बैनर तले किया जा चुका है उसी कड़ी में उन्होंने अब कोरेना वर्णमाला चार्ट के माध्यम से कोरेना वायरस के बढ़ते प्रकोप एवं उसके भय के प्रति आमजन को जागरूक करने  का प्रयास किया है।डॉ नेगी का कहना है कि विश्वव्यापी कोरेना महामारी के कारण रोजाना विश्वभर में हजारों की संख्या में मोते हो रही है जिसके कारण हर जगह दहसत का माहौल बना हुवा है लॉक डाऊन के चलते आज हर इंसान घर मे कैद होने के कारण चिंतित है ऐसे में अभिवाहको को चाहिए की वो अपने बच्चो को कोविड -19 से जुड़े उनके सवालों के प्रति समय समय पर जागरूक करते रहें, बच्चो को अधिक से अधिक इंडोर गतिविधियों से जोड़ें रखे और कोशिस करें कि बच्चो के साथ एक निश्चित समय अवश्य बिताये, एक साथ मिलजुलकर कुछ काम करें साथ ही अधिक से अधिक अपने हाथों को साबुन से धोते रहें, समय व्यतीत करने के लिए स्वंय पुस्तक पढ़े एवं अपने बच्चो को कहानी एवं गीत सुनाएं, अपने एवं अपने बच्चो के खानपान एवं नींद पर विशेष ध्यान दें।बच्चो को जितना हो सकें कम्प्यूटर,टेलीविजन एवं मोबाइल से दूर रखें,मोबाइल पर अधिक समय बिताने से बच्चो की याददास्त यानि मेमोरी कमजोर होने का खतरा रहता है एवं नींद न आने की बीमारी भी लग सकती है सोशल मीडिया पर अधिक समय तक रहने के कारण व्यक्ति के जीवन में नकारात्मकता भी बढ़ने लगती है।उन्होंने आमजन से घर पर रहकर लॉक डाऊन का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *