वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर के सोजन्य से कोरोना काल में किया गया पुण्य का काम-देखें पूरी खबर

वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता जोगेंद्र सिंह पुंडीर के सोजन्य से कोरोना काल में किया गया पुण्य का काम-देखें पूरी खबर

electronics
जोगेंद्र सिंह पुंडीर द्वारा लगाया गया रक्तदान शिविर

कोरोना महामारी/लॉक डाउन  के  कारण ब्लड बैंक व अस्पतालों में खून की कमी को देखते हुए 
वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता  जोगेन्द्र सिहँ पुन्डीर  के सौजन्य से जन सहायता हेतु कैन्ट विधान सभा में  साप्ताहिक रक्तदान शिविर चलाया गया लगभग एक सप्ताह तक ये पुण्य का कार्य चलता रहा, रविवार को कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड़ पर संपन हुआ। जिसमें आंदोलनकारी सुशीला बलूनी

कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड़ स्थित शिविर


भाजपा महानगर अध्यक्ष  सीताराम भट्ट  ,,महामन्त्री रतन चौहान जी, मडंल अध्यक्ष बब्लू बसंल , बिजेन्द्र थपलियाल जी, डा० राजेन्द्र सिहँ जी, सजंय सिघंल जी,क्षेत्रिय पार्षद अर्चना पुन्डीर जी, पार्षद मीरा कठैत जी,बहन मौना कौल जी,बहन कृष्णा बुलवाका जी,बहन अनीता शर्मा जी,कर्नल मिन्हास जी,विकास शर्मा जी,सुनील घिल्डीयाल जी,विनोद रावत जी, विकास बेनिवाल जी, राकेश शर्मा जी , चयन कुमार जी, विनित पयाल जी ने सर्वप्रथम गालवान घाटी में सर्वोच्च बलिदानीयों को दिप प्रज्जवलित करके पुष्पाजंली देकर श्रृद्धाजंली अर्पित करके रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया।  सीताराम भट्ट जी ने लगातार सात दिन से चल रहे रक्तदान के आयोजन ओर लाॅकडाउन के शुरुआत से नर सेवा नारायण सेवा के रुप में सेवा भाव से काम रहे जोगेन्द्र पुन्डीर जी ओर उनकी टिम को बधाई देते हुऐ सभी  रक्तदाताओ का आभार व्यक्त किया,



महामन्त्री रतन चौहान जी ने रक्तदान महादान के इस साप्ताहिक शिविर के लिऐ सभी को धन्यवाद दिया मडंल अध्यक्ष बिजेन्द्र जी ओर बब्लू बसंल जी ने भी अपने ओजस्वी विचारो से उपस्थित  रक्तदान दाताओ का उत्साह बढाया, आज के कार्यक्रम में विशेष रुप से उपस्थित सुशीला बलूनी जी ने इस नेक ओर पुनित कार्य के लिऐ श्री पुन्डीर जी ओर उनकी पूरी टीम की प्रशंसा करते हुऐ सभी को अपना आर्शीवाद दिया, पार्षद मीरा जी, अर्चना जी,  मौना कौल जी, सुनिल जी ने अपने विचार रखें तथा सभी का आभार व्यक्त किया ।

मास्क सेनेटाइजर बांटते हुए भाजपा कार्यकर्ता



  इस साप्ताहिक रक्तदान महादान शिविर के आयोजक जोगेन्द्र पुन्डीर जी ने बताया की विगत सोमवार से यह शिवविर हमने इस कठिन समय में कोविड 19 के कारण अस्तपालो में रक्त की कमी से हो रही परेशानी को देखते हुऐ नर सेवा नारायण सेवा के रुप में आयोजित किया  जिसमें की सम्पूर्ण कैन्ट विधान सभा में अलग अलग  6 जगह पर आयोजन किया गया ।
शिविर का आरम्भ  ओर समापन कमलेश्वर महादेव मन्दिर में हुआ इसके अलावा कौलागढ बाजावाला में, ओएनजीसी कम्यूनिटी सेटंर , सीमाद्वार – इन्द्रा नगर कालोनी में प्रेमनगर विंग 4 शिवपुरी कालोनी के मन्दिर प्रांगण में , काँवली के मेघ एन्कलेव के मदरसे के प्रांगण में अल्पसख्यंक मोर्चे के सहयोग से ओर आज मा० प्रधानमन्त्री श्री नरेन्द्र दामोदर दास मोदी जी के मन की बात कार्यक्रम के साथ कमलेश्वर महादेव मन्दिर प्रांगण मे  समपन्न हुआ । 
इसमें 2 दिन दून अस्पताल को 51 यूनिट रक्त प्रदान किया गया तथा 5 दिन 155 यनिट रक्त महन्त श्री इन्द्रेश अस्पताल को प्रदान किया गया ( आज अन्तिम दिन 50 यूनिट) ओर इन रक्तदान शिविर में आये हुऐ सभी सज्जनों को मास्क/ सैनेटाईज ओर राज्य सरकार की ओर से निशुल्क उपलब्ध Arscnic ALB 30 होम्योपैथिक दवाई ओर आयुर्वेदिक काढा भी निशुल्क दिया गया यह सभी आयोजन  शासनिक-प्रशासनिक अधिकारीयों की गाईड लाईन का पालन करते हुऐ कराये गये। 
आज के शिविर में लगभग 63 रक्तदाता रक्तदान करने आये लेकिन 50 स्वस्थ व्यक्ति ही रक्तदान कर पाये । 
   जोगेन्द्र पुन्डीर जी ने सभी सहयोगीयो ओर रक्तदान करने वाले सहयोगी भाई – बहनो का इस महामारी में यह रक्तदान महादान करने पर कोटि कोटि आभार व्यक्त किया तथा इस बात की चिन्ता भी की की इन 7 दिनों तक चले शिविर में रक्तदान करने आई  मात्रशक्ति में अगर 10 महिलाऐं आई तो उनमें से 9 में हिमोग्लोबिन की मात्रा कम पाई गई ।
   आज के कार्यक्रम में सभी धार्मिक सामाजिक संस्थाओं एवं राजनैतिक दलों का सहयोग रहा। विशेष रुप से सहयोगी रहे श्री अरुण कुमार शर्मा,श्री चंद्रमोहन मेहता,श्री विकास शर्मा , पं०सुनील उपाध्याय , शिवा गैरे ,विशाल यादव ,चैतन जग्गी  ,अजय , अश्वनी गुप्ता ,अरुण ,सूरज थापा ,सलीम ,मन्जीत , नाजीम , समीर ,बलबीर , साहिल ,  डिम्पल , वीर बहादुर , रविन्द्र रावत  आदि सहयोगी कार्यकर्ता  उपस्थित रहें ।
 इस अवसर पर रक्तदान शिविर के संयोजक श्री जोगेंद्र सिंह पुन्डीर की ओर से सभी  रक्तदाताओं,मेडीकल टीम,डॉक्टर कार्यकताओ,अतिथियों एवं सहयोगियों का धन्यवाद किया गया। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *