दुखद खबर:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा तीन की मौत

दुखद खबर:उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा तीन की मौत

electronics

 

सौ मीटर गहरी खाई में गिरा वाहन, तीन की मौत

कल रात्रि में लमगड़ा से पिथौरागढ़ रोड पर सांगड़ साहू व डुबरौली गांवों के मध्य एक कार वैगनार UK05TA4577 लगभग 100 मी0 नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।

खटीमा से पिथौरागढ़ जा रहा था वाहन

दुर्घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कार्य प्रारंम्भ किया।रेस्क्यू के दौरान एसडीआरएफ टीम भी मौके पर पहुंची।

तीन लोगों की मौत
रात्रि और बारिश होने के कारण रेस्क्यू कार्य में काफी परेशानी हो रही थी, काफी मशक्कत के बाद 03 घायलों (जिसमें 02 युवकों व 01 बच्चें) को खाई से निकालकर अस्पताल भिजवाया गया और 01 महिला व 01 युवती की मौके पर ही दुखद मृत्यु हो गयी थी,जिनके शवों को टीम द्वारा रेस्क्यू कर खाई से निकाला गया। घायलों में 01 युवक की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। प्रथम दृष्टया रोड के अचानक धंसने के कारण दुर्घटना प्रतीत हो रही है।

ये भी पढ़ें:  दुखद खबर:उत्तराखंड में नया साल, इनके लिए बनकर आया काल, सड़क हादसों में 10 की मौत :

घायलों का विवरण-
1-आशीष कुमार लगभग 19 वर्ष पुत्र रविन्द्र कुमार ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़
2-आरुष कुमार उम्र-7 वर्ष पुत्र रवि लाल निवासी वार्ड न0 06 कुमौड़ पिथौरागढ़

मृतकों का विवरण-
1-चालक-प्रेम कुमार उम्र-35 वर्ष पुत्र हरीश राम निवासी ग्राम डोबरा पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़
2-सुनीता देवी उम्र-33 वर्ष पत्नी रवि लाल निवासी वार्ड न0 06 कुमौड़ पिथौरागढ़
3-कु0 रजनी 23 वर्ष पुत्री रविन्द्र कुमार निवासी ग्राम पैकटिया पो0 बीसा बजेड़ जाजर देवल पिथौरागढ़

लमगड़ा रेस्क्यू टीम –
1-अपर उपनिरीक्षक विक्रम सिंह
2-हे0 कानि0 दीपक मेहरा
3-कानि0 विनोद कुमार
4-रि0 कानि0 कमल जोशी
और एसडीआरएफ टीम